Labour Registration Camp at Chaudhary Charan Singh Airport for Workers ई-श्रम पोर्टल पर कहीं से भी करा सकते हैं पंजीकरण : अनिल राजभर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLabour Registration Camp at Chaudhary Charan Singh Airport for Workers

ई-श्रम पोर्टल पर कहीं से भी करा सकते हैं पंजीकरण : अनिल राजभर

Lucknow News - चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रम विभाग ने श्रमिकों के लिए पंजीकरण कैंप आयोजित किया। मंत्री अनिल राजभर ने योजनाओं की जानकारी दी और पंजीकरण के महत्व पर जोर दिया। लगभग 1000 श्रमिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
ई-श्रम पोर्टल पर कहीं से भी करा सकते हैं पंजीकरण : अनिल राजभर

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कम्युनिटी हाल में मंगलवार को श्रम विभाग ने रनवे निर्माण में काम करने वाले मजदूरों और जोमैटो, ओला जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए काम करने वाले लोगों के लिए पंजीकरण कैंप लगाया। श्रम, सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कैंप की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूरों के लिए कई बेहतरीन योजनाए चला रहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने श्रमेव जयते के नारे को आत्मसात करते हुए श्रमिकों का जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए ई-श्रम पोर्टल चलाया है। इसमें कोई भी श्रमिक देश के किसी कोने से अपना पंजीकरण करा सकता है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव एमके शंमुगा सुंदरम ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है। शिविर में शामिल हुए करीब एक हजार श्रमिकों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में 180 पंजीकरण हुए। पांच आयुष्मान कार्ड, 40 निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आठ पंजीकरण हुए। इस मौके पर उप श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी, क्षेत्रीय श्रमायुक्त राजीव रंजन, उप श्रमायुक्त डॉ. महेश कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश कामगार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड, अमौसी हवाई अड्डे और अदाणी समूह के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।