Arjun Kumar Scores Century Wins Player of the Match Trophy in Bihar U-19 Cricket शाहाबाद जोन में भोजपुर ने रोहतास को 170 रन से हराया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsArjun Kumar Scores Century Wins Player of the Match Trophy in Bihar U-19 Cricket

शाहाबाद जोन में भोजपुर ने रोहतास को 170 रन से हराया

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ ने रोहतास को 170 रन से हराया। अर्जुन कुमार ने 117 गेंदों में 130 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। भोजपुर ने 330 रन बनाए, जबकि रोहतास 160 रन पर ऑल आउट हो गया। मैच में सन्नी कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 22 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
शाहाबाद जोन में भोजपुर ने रोहतास को 170 रन से हराया

130 रन की शतकीय पारी खेलने पर अर्जुन को प्लेय ऑफ द मैच की ट्रॉफी आज रोहतास डीसीए व मेजबान कैमूर डीसीए के बीच होगा क्रिकेट मुकाबला (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ की देखरेख में कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 शाहाबाद जोन में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ और रोहतास जिला क्रिकेट संघ के बीच पांचवां मैच सोमवार को खेला गया। शहर के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भोजपुर ने रोहतास को आसानी से 170 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रोहतास डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर डीसीए की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 330 रन बनाया। भोजपुर डीसीए की ओर से अर्जुन कुमार ने 117 गेंद में 130 रन की शतकीय पारी खेली। अमर कुमार ने भी अर्धशतक जमाते हुए 51 गेंद में 75 रन बनाए। इसके अलावा रित्विज ने 45 रन, प्रियांशु 39 और हिमांशु ने 26 रन बनाए। रोहतास डीसीए की ओर से अवधेश, प्रिंस और वीरु ने 1-1 विकेट हासिल किया। भोजपुर डीसीए के 331 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहतास की टीम 33.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। रोहतास के संत कुमार ने 47 रन, अवधेश यादव ने 23, युवराज सिंह 21, प्रिंस 16 और वीरु व कृष ने 15-15 रन बनाए। भोजपुर की ओर से सन्नी कुमार ने शानदार 4 विकेट, शिवम सुजीत सिंह ने 3, हिमांशु सिंह 2 और अर्जुन ने 1 विकेट हासिल किया। अर्जुन सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी व संयोजक संजय कुमार ने प्रदान किया। मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे। बुधवार का मुकाबला रोहतास डीसीए व मेजबान कैमूर डीसीए के बीच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।