Children Learn Importance of Sports through Street Play in Bihar बाल रंगमंच के कलाकारों ने लोगों को खेल के प्रति किया जागरूक, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsChildren Learn Importance of Sports through Street Play in Bihar

बाल रंगमंच के कलाकारों ने लोगों को खेल के प्रति किया जागरूक

फोटो नंबर: 07 कैप्शन-नुक्कड़ नाटक खेलो इंडिया के जरिये बच्चों को खेल-कूद के प्रति जागरूक करते बाल कलाकार।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 22 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
बाल रंगमंच के कलाकारों ने लोगों को खेल के प्रति किया जागरूक

बीहट, निज संवाददाता। जिला प्रशासन की पहल पर बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी के कलाकारों ने बीहट के कई विद्यालयों में खेलो इंडिया नुक्कड़ नाटक के जरिये बच्चों को खेल कूद के महत्व के बारे में बतलाया। ऋषिकेश कुमार लिखित तथा निर्देशित नाटक खेलो इंडिया का मंचन बाल रंगमंच के कलाकारों के द्वारा मंगलवार को बीहट के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय बीहट तथा महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। बिजेन्द्र, आकाश, ऋषि, राजेश, सुमित एवं नीतिश ने अपने अभिनय से खेल-कूद के महत्व का रेखांकित करते हुए बिहार की मेजबानी में पहली बार 4 मई से 15 मई तक हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बाबत लोगों को जानकारी दी। बेगूसराय में महिला तथा पुरूष फुटबॉल मैच का आयोजन होना है। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित स्टेडियम में बालिका वर्ग तथा यमुना भगत स्टेडियम बरौनी फ्लैग में बलक वर्ग का मैच होना है। रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर यूथ गेम्स के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटकों का मंचन उनकी संस्था के कलाकारों के लिए किया जाना है। मंगलवार से विद्यालयों में नाटक के मंचन की शुरूआत की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।