Debate Competition on Equality Held at BBAU for Dr Ambedkar Jayanti सभी के लिए समानता विषय बोले बीबीएयू विद्यार्थी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDebate Competition on Equality Held at BBAU for Dr Ambedkar Jayanti

सभी के लिए समानता विषय बोले बीबीएयू विद्यार्थी

Lucknow News - -बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर जयंती के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता हुआ लखनऊ, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
सभी के लिए समानता विषय बोले बीबीएयू विद्यार्थी

-बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर जयंती के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता हुआ लखनऊ, संवाददाता।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में विधि विभाग की ओर से सभी के लिए समानता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यहां प्रतिभागियों ने डॉ. अम्बेडकर की ओर से संविधान में दिए समानता व अन्य संवैधानिक अधिकारों से संबंधित उप-विषयों पर अपने विचार रखे।

प्रतिभागियों के चयनित विषय वस्तु, तथ्य, प्रमाणिकता, विषय की गंभीरता, शब्द चयन और व्यक्तव्य शैली के आधार पर परिणाम निर्धारित होगा। कार्यक्रम समन्वयक विधि की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा, निर्णायक के तौर पर डॉ. अनीस अहमद व डॉ. प्रदीप कुमार रहे। इस मौके पर डॉ. राजकुमार परिचेता, डॉ. ब्रजेश यादव,आदि मौजूद रहे। विवि की पीआरओ रचना गंगवार ने बताया कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती के तरह दूसरे चरण में वाद-विवाद, भाषण, पोस्टर मेकिंग व नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।