विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम
पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के पूर्व एनएसएस लीडर सनोज कुमार चौधरी

आरा। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एचडी जैन कॉलेज में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के पूर्व एनएसएस लीडर सनोज कुमार चौधरी ने किया। सनोज कुमार चौधरी ने वॉयस ऑफ नेचर थीम के तहत एक विशेष टीम वर्क ग्रुप की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना, शहर के प्रमुख स्थानों पर पौधारोपण करना और इसके प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इस टीम में अंकुश कुमार गुप्ता, अंकित रौशन, जयप्रकाश कुमार, सुगन चौधरी, रोहित कुमार, अनुष्का, मेघा , सत्यम गुप्ता, विश्वनाथ चौधरी, खुशी उपाध्याय, दीक्षा पाठक और राहुल राज जैसे उत्साही युवा शामिल हैं।आगामी कार्यक्रमों में टीम शहर के प्रमुख दार्शनिक स्थलों और सरकारी संस्थानों में पौधारोपण, वर्षा जल संग्रहण और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देना है।यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि युवाओं को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित भी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।