Importance of Nutrients in Food Health Risks from Fast Food and Lack of Millets आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भोजन के पोषक तत्वों की लगी प्रदर्शनी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsImportance of Nutrients in Food Health Risks from Fast Food and Lack of Millets

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भोजन के पोषक तत्वों की लगी प्रदर्शनी

नावकोठी, निज संवाददाता। ... पोषण पखवारा के दौरान मंगलवार को कही। वे आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 43, रजाकपुर केन्द्र संख्या 112 तथा समसा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 22 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भोजन के पोषक तत्वों की लगी प्रदर्शनी

नावकोठी, निज संवाददाता। भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा अवश्य रहनी चाहिए। इन दिनों भोजन में फास्ट फूड अपनायें जाने से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। फलत:लोग बीमार अधिक हो रहे हैं। विभिन्न रोगों के शिकार हो रहे हैं। मोटे अनाज गायब हो गये हैं। मोटे अनाज से लोगों के शरीर में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, आयरन सहित अन्य पोषक तत्वों की कमी हो गयी है। इस कमी के कारण अनेक प्रकार के रोगों से प्रभावित होकर लोग अपना स्वास्थ्य बिगाड़ रहें हैं। ये बातें सीडीपीओ मोनिका रानी ने नावकोठी व रजाकपुर में पोषण पखवारा के दौरान मंगलवार को कही। वे आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 43, रजाकपुर केन्द्र संख्या 112 तथा समसा केन्द्र संख्या 73पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में अपना विचार रखे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए मोटे अनाजों को भोजन में शामिल करना अनिवार्य है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सिंकी कुमारी,लालिमा कुमारी, रिंटू कुमारी,रंजीता कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका पार्वती कुमारी, पूनम कुमारी,कमरून निशा बेग,कंचन कुमारी,मीना कुमारी,शकीला बेगम सहित अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।