पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भगवानपुर में मिडिल स्कूल मेहदौली सहित अन्य विद्यालयों में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों जैसे भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग से बच्चों ने धरती और जीवन के संरक्षण का संदेश दिया।...

भगवानपुर। मिडिल स्कूल मेहदौली सहित अन्य विद्यालयों में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। स्कूल के एचएम ने कहा कि आज जिस तरह से प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वाभाविक है। 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण व घटते पेड़ के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों से कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प करना चाहिए।मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह शिक्षक सुमन, अनिल, अन्नू, अमित, आभा,अजनीश, रिजवान,नीतू, संगीता, रूपम, ललिता,मीरा सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।