निगम क्षेत्र में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम शुरू, पहले दिन आये 54 आवेदन
सीएम नीतीश ने आपका शहर आपकी बात मोबाइल एप का किया ऑनलाइन लांच... मालती में जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी। बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में आपका शहर आ

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत मंगलवार से नगर जन संवाद शुरू हो गया। पहले दिन निगम के वार्ड-17 विशनुपर चतुर्भुज पोखर पर लगाये गये कार्यक्रम में 37 आवेदन प्राप्त हुए। असल में यह कार्यक्रम आकाशपुर में शुरू होना था। लेकिन नेट समस्या होने के बाद वहां से स्थान बदलकर विशनपुर चतुर्भुज किया गया। इसका ऑनलाइन उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम शुरू होने के करीब 10 मिनट सीएम खुद ऑनलाइन थे। इस दौरान सीएम के द्वारा आपका शहर आपकी बात मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। उसके बाद जानकारी दी गयी कि तीन दिन राष्ट्रीय शोक होने के वजह से कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। यह कार्यक्रम अब 25 अप्रैल से शुरू होगा। विस्तारित क्षेत्रों में नागरिकों को नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करने के उद्देश्य से आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन 22 अप्रैल से 22 जून तक होगा। मोहल्लेवासियों को उम्मीद थी कि आज वे लोग वार्ड-17 की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराएंगे। हालांकि काफी कम समय में ही 54 लोगों ने मोहल्ले की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 15, राशन कार्ड के आठ, नल जल योजना के सात, सड़क से संबंधित सात के अलावा जलजमाव, पीएम आवास योजना, नाला, टूटा ढक्कन, स्ट्रीट लाइट, नल जल योजना, शौचालय, सिवरेज के 17 अन्य समस्याओं की लिखित जानकरी देकर शिकायत दर्ज करायी। मौके पर उप मुख्य पार्षद अनीता देवी, स्थानीय पार्षद वशिष्ठ शर्मा, डीएम तुषार सिंगला, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप नगर आयुक्त राज कुमार, सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता कुमार सौरभ, प्रभारी सहायक कर दारोगा दिनकर कुमार,जेई राजीव सिंह, नगर मिशन प्रबंधक धनंजय कुमार आदि मौजूद थे। बीहट नगर परिषद के मालती में जनसंवाद का कार्यक्रम बीहट, निज संवाददाता। आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत बीहट नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र वार्ड एक मालती में मंगलवार को हुए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने नाला, सड़क, नल-जल योजना तथा स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि बहुत जल्द इस वार्ड में जरूरत की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए लोगों के द्वारा आवेदन भी दिये गये। जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी की निगरानी में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप, मुख्य पार्षद बबीता देवी, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, वार्ड पार्षद राजाराम पासवान, नगर प्रबंधक चांदनी कुमारी, जेई महावीर प्रसाद, कर दारोगा प्रवीण कुमार, प्रधान सहायक राज कुमार, स्वच्छता निरीक्षक मो. नदीम, नगर मिशन प्रबंधक रंजना कुमारी, आवास सहायक कंचन कुमारी, नीरज कुमार, संदीप शमा, प्रेमशंकर, गौरव समेत अन्य मौजूद थे। बीहट नप के प्रधान सहायक राज कुमार ने बताया कि अगला नगर जनसंवाद 24 अप्रैल को पंचायत भवन हाजीपुर में होना है। बता दें कि नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों में नागरिकों को नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करने के उद्देश्य से आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है। 31 मई तक बीहट नप के कुल 12 जगहों पर नगर जन संवाद का कार्यक्रम होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।