तेज गर्मी से अज्ञात वृद्ध की मौत
मंगलवार को भलुआ के समीप एक वृद्ध की अचानक गर्मी के कारण मौत हो गई। जीटी रोड पर पैदल चलते समय वह गिर पड़े। आसपास के लोगों ने बताया कि तेज गर्मी के चलते उनकी जान चली गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 08:14 PM

मौसम के मिजाज में आई तल्खी के शिकार मंगलवार को भलुआ के समीप एक वृद्ध हो गए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर पैदल जा रहे वृद्ध अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण उनकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान न हो सकी है। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए बाराचट्टी पुलिस को दी गई है। पुलिस संबंधित मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।