एक देश-एक चुनाव पर होगा मंथन, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री करेंगे शिरकत
Hapur News - रोड स्थित एसएसवी कॉलेज में होगा जनपद का कार्यक्रम हापुड़, संवाददाता। एक देश-एक चुनाव पर आगामी 24 अ

एक देश-एक चुनाव पर आगामी 24 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलिज में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह शिरकत करेंगे। वह एक देश एक चुनाव से होने वाले फायदों को गिनाएंगे।
जिले में एक देश-एक चुनाव को लेकर नगर पालिका स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद हापुड़ में मंगलवार को भी एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एक देश एक चुनाव के जिला समन्वयक ने सभासदों व आम लोगों के बीच एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव रखा। जिसपर सभी ने अपनी सहमति जताई। जिला समन्वयक अशोक पाल, जिला महामंत्री भाजपा पुनित गोयल, मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा ने कहा कि देश की तरक्की के लिए एक चुनाव बेहतर है। क्योंकि एक चुनाव कराने से विकास में बाधा आती है, जबकि दो से तीन महीने बेकार हो जाते है।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि एक देश-एक चुनाव को लेकर आगामी गुरूवार को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज में जनपद की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।