पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखना पृथ्वी दिवस का उद्देश्य: राठौर
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय के सनबीम्स पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम

बलरामपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय के सनबीम्स पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता एवं निबंध के साथ सुंदर पोस्ट बनाकर अपनी नन्हीं प्रतिभा के माध्यम से पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया।
विद्यालय प्रबंधक विकास सिंह राठौड़ ने बच्चों के साथ पौधरोपण कर उन्हें पर्यावरण संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषण से बचाते हुए हरियाली को बनाए रखना है। उन्होंने छात्रों को अपने आसपास के खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनका संरक्षण करने के लिए संकल्प दिलाया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता पर निबंध लिखकर अपनी प्रक्रिया को साझा किया। बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से पृथ्वी पर हरियाली के लिए विभिन्न पौधे एवं झील नदियां बनाकर नन्हीं प्रतिभा के माध्यम से समाज को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया। छात्रों ने लघु नाटक पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पर प्रस्तुत करते हुए सभी लोगों को पृथ्वी का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रिंसिपल श्रद्धा सिंह ने कहा कि पेड़, पृथ्वी एवं पर्यावरण संरक्षण पर सभी को जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षिका साधना सिंह ने भी बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षकों के साथ पृथ्वी के संरक्षण का शपथ लिया। इस अवसर पर अमीना, पुष्पा, सोनम, कायनात, रितु, सना, गुड़िया, राम व गरिमा आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।