Tragic Death of Unknown Woman in Bhabhua Hospital Amid Accidents and Violence इलाज के दौरान अज्ञात घायल महिला की मौत, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Death of Unknown Woman in Bhabhua Hospital Amid Accidents and Violence

इलाज के दौरान अज्ञात घायल महिला की मौत

(पेज तीन) मारपीट में पंचगांवा का जूस विक्रेता घायल मारपीट में पंचगांवा का जूस विक्रेता घायल मारपीट में पंचगांवा का जूस विक्रेता घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 22 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
इलाज के दौरान अज्ञात घायल महिला की मौत

(पेज तीन) भभुआ। सदर अस्पताल में घायल 35 वर्षीया अज्ञात महिला की इलाज के दौरान सोमवार की रात में मौत हो गयी। मृतका की पहचान नहीं हो पाने की स्थिति में उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अंत्यपरीक्षण गृह में 72 घंटे के लिए रखा है। 72 घंटों में उसकी शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस उसके शव का अंतिम संस्कार कर देगी। बताया गया है कि 21 अप्रैल की शाम करीब सात बजे घायल अज्ञात महिला को मोहनियां अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज करने के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने नगर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर डॉ. शाहील राज से उसका पोस्टमार्टम कराया। हि.प्र. जांच में अनुस्थित मिले 12 स्वास्थ्य कर्मी भभुआ। सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी रजक ने मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों में स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। सिविल सर्जन ने बताया कि अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों की संख्या एक दर्ज के आसपास है। सीएस की औचक जांच में अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मियों से जवाबतलब किया गया है। उनसे सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह व अस्पताल प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार के मंतव्य के साथ जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात सिविल सर्जन द्वारा कही गई है। हि.प्र. दुर्घटनाओं में चार महिला सहित 11 लोग घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में चार महिला सहित ग्यारह लोग घायल हो गए। घायलों में चांद के दीपक कुमार, चैनपुर की प्रिया कुमारी, कुुदरा की ललिता कुंवर, मोहनियां के मुख्तार अहमद, फकराबाद के राधेश्याम सिंह, भभुआ की प्रभावती देवी, रामगढ़ के पप्पू कुमार, भभुआ के गौतम गोविंदा, कुदरा थाना क्षेत्र के नसेज की सुकुली देवी, बिठवार के अम्बिका राय, बबुरहन के आदित्य कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा सभी घायलों के जख्म की ड्रेसिंग कराकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। हि.प्र. मारपीट में पंचगांवा का जूस विक्रेता घायल भभुआ। शहर के कलेक्ट्रेट के पास ठेला लगाकर गन्ने का जूस बेचने के सवाल पर दुकानदार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल जूस विक्रेता सेठ कुमार जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पंचगांवा गांव का निवासी है। उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया गया। घायल ने बताया कि वह कलेक्ट्रेट के पास गन्ने का जूस बेचने के लिए ठेला लगाया था। उसी समय अखलासपुर का दूसरा दुकानदार पहुंचा और वहां ठेला लगाने को लेकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।