Auto Drivers Union Pledges to Limit Speed to 40 km h to Reduce Accidents in Bihar पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑटो चालकों की हुई बैठक, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAuto Drivers Union Pledges to Limit Speed to 40 km h to Reduce Accidents in Bihar

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑटो चालकों की हुई बैठक

भभुआ में ऑटो चालक संघ की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 40 किमी प्रति घंटा की गति से अधिक नहीं चलाने की शपथ ली गई। चालकों ने अवैध वसूली पर रोक लगाने और ठहराव के लिए टेम्पो स्टैंड की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 22 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑटो चालकों की हुई बैठक

40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक गति में नहीं चलाएंगे वाहन ऑटो चालक संघ ने दुर्घटनाओं को कम करने के मुद्दे पर की चर्चा (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर कैमूर जिला ऑटो यूनियन की बैठक मंगलवार को शहर के वार्ड 18 स्थित अंसार बिला में हुई। अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी सन्नी ने की। यूनियन से जुड़े चालकों ने दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से 40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा गति में वाहन का परिचालन नहीं करने की शपथ ली। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की गई कि मोहनियां चांदनी चौक, डड़वा मोड़, मोहनियां फ्लाईओवर के नीचे हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। चालकों ने कहा कि मोहनियां नगर पंचायत द्वारा बिना स्टैंड दिए ही रनिंग में ऑटो से टैक्स लिया जा रहा हैं, जो गलत है। जिले के मोहनियां एवं भभुआ में ठहराव के लिए टेम्पो स्टैंड बनाकर उपलब्ध कराने की मांग नगर निकाय से की गई। चालकों ने कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसपर रोक लगनी चाहिए। बैठक में मोहम्मद दानिश, सुरेश कुमार, शमशाद, गुड्डू पासवान, मनोज कुमार, बालेश्वर राम, इंद्र कुमार, मेराज अंसारी, अनवर गद्दी, कपिलदेव साह आदि चालक उपस्थित थे। फोटो- 22 अप्रैल भभुआ- 9 कैप्शन- भभुआ शहर के अंसार बिल्ला में मंगलवार को आयोजित बैठक में भाग लेते ऑटो यूनियन से जुड़े चालक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।