पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑटो चालकों की हुई बैठक
भभुआ में ऑटो चालक संघ की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 40 किमी प्रति घंटा की गति से अधिक नहीं चलाने की शपथ ली गई। चालकों ने अवैध वसूली पर रोक लगाने और ठहराव के लिए टेम्पो स्टैंड की मांग की।...

40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक गति में नहीं चलाएंगे वाहन ऑटो चालक संघ ने दुर्घटनाओं को कम करने के मुद्दे पर की चर्चा (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर कैमूर जिला ऑटो यूनियन की बैठक मंगलवार को शहर के वार्ड 18 स्थित अंसार बिला में हुई। अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी सन्नी ने की। यूनियन से जुड़े चालकों ने दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से 40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा गति में वाहन का परिचालन नहीं करने की शपथ ली। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की गई कि मोहनियां चांदनी चौक, डड़वा मोड़, मोहनियां फ्लाईओवर के नीचे हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। चालकों ने कहा कि मोहनियां नगर पंचायत द्वारा बिना स्टैंड दिए ही रनिंग में ऑटो से टैक्स लिया जा रहा हैं, जो गलत है। जिले के मोहनियां एवं भभुआ में ठहराव के लिए टेम्पो स्टैंड बनाकर उपलब्ध कराने की मांग नगर निकाय से की गई। चालकों ने कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसपर रोक लगनी चाहिए। बैठक में मोहम्मद दानिश, सुरेश कुमार, शमशाद, गुड्डू पासवान, मनोज कुमार, बालेश्वर राम, इंद्र कुमार, मेराज अंसारी, अनवर गद्दी, कपिलदेव साह आदि चालक उपस्थित थे। फोटो- 22 अप्रैल भभुआ- 9 कैप्शन- भभुआ शहर के अंसार बिल्ला में मंगलवार को आयोजित बैठक में भाग लेते ऑटो यूनियन से जुड़े चालक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।