Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRavi Ranjan Tiwari Appointed as State General Secretary of Aap Sabki Aawaaz Party
आप सबकी आवाज पार्टी के प्रदेश महाचिव बने रवि रंजन
बक्सर में, आप सबकी आवाज पार्टी के प्रदेश महासचिव के रूप में रवि रंजन तिवारी का मनोनयन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उन्हें नियुक्त किया। तिवारी ने कहा कि वह पार्टी के कार्य के लिए समर्पित...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 22 April 2025 09:00 PM

बक्सर। आप सबकी आवाज पार्टी के प्रदेश महासचिव रवि रंजन तिवारी को बनाया गया है। उनका मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया है। इस अवसर पर उनके समर्थकों के बधाई दी। रवि रंजन तिवारी ने कहा कि पार्टी के कार्य के लिए वह समर्पित है। जिले के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक कार्यकर्ता पार्टी के विचारधारा से जुड़े। पार्टी की विचारधारा को आम जनता के बीच ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कभी निराश होने का मौका नहीं देने का प्रयास रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।