UP के 500 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट, तपती गर्मी में 5 दिनों तक नहीं आएगी बिजली
- यूपी के बरेली जिले में पांच सौ से अधिक गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। तपती गर्मी में 5 दिनों तक बिजली नहीं आएगी। 27 अप्रैल तक इन गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इसके बाद ही बिजली सप्लाई हो सकेगी।

यूपी के बरेली जिले में लाड़पुर उस्मानपुर स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन के 40 एमवीए के दोनों ट्रांसफार्मर खराब होने से छह विद्युत उपकेंद्रों पर बिजली की सप्लाई ठप हो गई। इसके कारण इनसे जुड़े 500 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। तपती गर्मी में बिजली सप्लाई होने से लोग बेहाल हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सप्लाई शुरू करने में पांच दिन लग सकते हैं। 27 अप्रैल तक इन गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
लाड़पुर उस्मानपुर के 132 केवी के ट्रांसमिशन से नवाबगंज तहसील, नवाबगंज ग्रामीण, रिठौरा, हाफिजगंज, चुनुआ और क्योलड़िया बिजलीघर की विद्युत आपूर्ति होती है। इन बिजलीघर को लाड़पुर उस्मानपुर 132 ट्रांसमिशन में लगे 40-40 एमवीए के दो पावर परिवर्तक यानी ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई दी जाती है। इसमें से एक ट्रांसफार्मर नौ अप्रैल को फुंक गया था। इसके बाद दूसरे ट्रांसफार्मर से कटौती करके सभी गांवों को विद्युत आपूर्ति की जा रही थी लेकिन मंगलवार दोपहर तीन बजे वह भी खराब हो गया, जिससे इनसे जुड़े छह बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण नवाबगंज कस्बे, सेंथल और रिठौर, हाफिजगंज समेत 500 अधिक गांवों में ब्लैक आउट हो गया है।
विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि 25 अप्रैल को लखनऊ से एक ट्रांसफार्मर आने के बाद उसे यहां स्थापित किया जाएगा। ट्रांसफार्मर के चार्ज होने और टेस्टिंग आदि के बाद 27 अप्रैल तक ही पांच उपकेंद्रों में विद्युत सप्लाई सुचारू होने का अनुमान है।
अधिकारियों के नहीं उठे फोन
नवाबगंज, रिठौरा, हाफिगंज, चुनुआ समेत तमाम गांव के लोगों ने बताया कि बिजली देर शाम तक न आने पर बिजली कर्मियों, जेई, एसडीओ व अधीक्षण अभियंता ग्रामीण को फोन किया तो अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने फोन नहीं उठाया। वहीं जेई, एसडीओ ने कई बार फोन करने पर उठाने के बाद भी सही जानकारी नहीं दी। जबकि लाइनमैन, एसएसओ ट्रांसमिशन से बिजली न आने की बात कहते रहे।
इंवर्टर हो गए ठप, करवटें लेते गुजरी रात
दोपहर तीन बजे से तीन कस्बों समेत पांच सौ गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। देर रात तक सभी के इंवर्टर भी जवाब दे गए। ऐसे में लोगों ने जहां बिना बिजली रात काटी तो गर्मी में लोग करवटें बदलते रहे और बिजली निगम के अधिकारियों को कोसते रहे