पहली सेल में Sold Out होने वाले iQOO के धाकड़ फोन को खरीदें 2000 रुपए की छूट पर iQOO Z10 5G sold out in first sale now buy it at 2000 rupees discount Biggest 7300mAh battery phone, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Z10 5G sold out in first sale now buy it at 2000 rupees discount Biggest 7300mAh battery phone

पहली सेल में Sold Out होने वाले iQOO के धाकड़ फोन को खरीदें 2000 रुपए की छूट पर

iQOO Z10 5G को पहली सेल में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह सेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कल 23 अप्रैल को इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
पहली सेल में Sold Out होने वाले iQOO के धाकड़ फोन को खरीदें 2000 रुपए की छूट पर

iQOO के सबसे बड़ी बैटरी वाले फोन iQOO Z10 5G को 16 अप्रैल को हुई पहली सेल में यूज़र्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह सेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कल 23 अप्रैल को इस फोन को खरीद सकेंगे। यह फोन भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें दमदार 7300mAh की बैटरी दी गई है। पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ यह डिवाइस कल आपको डिस्काउंट के साथ खरीदने को मिलने वाला है। iQOO Z10 5G दोपहर 12 बजे से अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

iQOO Z10 5G की सेल में मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स

iQOO Z10 5G की सेल में यूज़र्स को कई शानदार डील्स मिलने वाली हैं:

- फोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट है, यह छूट SBI और ICICI बैंक के कार्ड यूज़र्स को मिल रही है।

- 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है जो पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर मिलेगी ।

- 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें:अब ₹6759 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग, 12GB रैम फोन

इन ऑफर्स का लाभ उठाकर ग्राहक इस फोन को केवल 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें कि iQOO Z10 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में पेश किया है:

1. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज – 21,999 रुपये

2. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज – 23,999 रुपये

3. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज – 25,999 रुपये

iQOO Z10 5G की 5 खूबियां

7300mAh की सबसे बड़ी बैटरी: यह भारत का पहला फोन है जिसमें इतनी बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्लिम और स्ट्रॉन्ग डिज़ाइन: MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे यह शॉकप्रूफ और डस्टप्रूफ है। साथ ही, IP65 रेटिंग इसे पानी और धूल से भी बचाती है।

दमदार परफॉर्मेंस: फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है और यह Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है।

शानदार कैमरा: 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव देता है।

AMOLED डिस्प्ले: 6.77-इंच की FHD AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और शानदार कलर रिप्रोडक्शन है।

ये भी पढ़ें:₹21,000 में आया Vivo का सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी फोन; 50MP कैमरा, AI इरेज़र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।