अब ₹6759 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग, 12GB रैम वाला वाटरप्रूफ फोन Buy Motorola 50MP selfie camera 12GB RAM 125W fast charging waterproof phone at 6759 rupees discount on Amazon sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Motorola 50MP selfie camera 12GB RAM 125W fast charging waterproof phone at 6759 rupees discount on Amazon sale

अब ₹6759 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग, 12GB रैम वाला वाटरप्रूफ फोन

सेल्फी क्लिक करने के शौक़ीन हैं एक अच्छा फोन सर्च कर रहे हैं तो मोटोरोला का यह आपके लिए बेस्ट रहेगा। खास बात यह है कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर यह फोन अभी कमाल के डिस्काउंट पर मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
अब ₹6759 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग, 12GB रैम वाला वाटरप्रूफ फोन

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो प्रीमियम डिज़ाइन, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता हो, तो Motorola Edge 50 Pro के अच्छा ऑप्शन। मोटोरोला का यह सिर्फ खूबसूरत नहीं है बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी जबरदस्त है। क्योंकि इस फोन में आपको 50MP का शानदार सेल्फी कैमरा, 144Hz का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, IP68 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर यह फोन अभी कमाल के डिस्काउंट पर मिल रहा है। अमेजन पर यह फोन 6500 रुपये से ज्यादा की छूट पर बेचा जा रहा है। जानिए Edge 50 Pro पर मिलने वाली खास डील के बारे में सबकुछ:

Motorola Edge 50 Pro पर गदर की छूट

अमेजन पर Moto Edge 50 Pro का 12GB रैम और Caneel Bay कलर वेरिएंट अमेजन पर 6,759 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। Edge 50 Pro को कंपनी ने 35,999 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन अभी मोटोरोला Edge 50 Pro अभी अमेजन पर 30,490 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही फोन पर बैंक और एक्सचेंज छूट भी है जिसको फायदा उठा कर आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

फोन पर 1250 रुपये का बैंक डिस्काउंट है जिससे टोटल डिस्काउंट 6,759 रुपये का मिल जाएगा और आप फोन को 29,240 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹21,000 में आया Vivo का सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी फोन; 50MP कैमरा, AI इरेज़र

Motorola Edge 50 Pro में हैं धांसू फीचर्स

डिज़ाइन और डिस्प्ले: मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड 1.5K pOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ। मेटल फ्रेम और वेगन लेदर फिनिश वाला प्रीमियम लुक।

कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP OIS प्राइमरी लेंस, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन के फ्रंट में शानदार 50MP सेल्फी कैमरा है जो शानदार पोर्ट्रेट और वीडियो कॉल्स के लिए काफी मददगार है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: मोटो के इस फोन में लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, फास्ट और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है।

बैटरी और चार्जिंग: एज 50 प्रो में 4500mAh बैटरी के साथ 125W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

साउंड और कनेक्टिविटी: फोन Dolby Atmos स्पीकर सिस्टम, 5G सपोर्ट, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, USB-C और IP68 रेटिंग के साथ आता है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है।

ये भी पढ़ें:₹12499 में खरीदें सेगमेंट का सबसे फास्टेस्ट 6500mAh बैटरी फोन, 50MP कैमरा भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।