Strict Legal Action Against PM Housing Scheme Beneficiaries Failing to Construct Homes राशि मिलने के बाद भी घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsStrict Legal Action Against PM Housing Scheme Beneficiaries Failing to Construct Homes

राशि मिलने के बाद भी घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने के बाद भी आवास निर्माण नहीं करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कई लाभार्थियों ने निर्धारित समय सीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 22 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
राशि मिलने के बाद भी घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई

चक्की, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने के बाद भी अगर उन्होंने तय समय सीमा के अंदर आवास निर्माण नहीं कराया है तो अब उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी प्रखंड विकास पदाधिकारी लालबाबू ने दी है। बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कई लाभार्थियों को सरकार की ओर से पहली किस्त की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। लेकिन, वे लापरवाही बरतते हुए आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं। ऐसे मामलों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि जिन लाभार्थियों ने निर्धारित समय के अंदर आवास निर्माण पूरा नहीं किया तो उनसे राशि वसूली के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे राशि का दुरुपयोग न करें और समय रहते आवास निर्माण कार्य पूरा करें। ताकि, योजना का लाभ सही तरीके से मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।