राशि मिलने के बाद भी घर नहीं बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने के बाद भी आवास निर्माण नहीं करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कई लाभार्थियों ने निर्धारित समय सीमा...

चक्की, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने के बाद भी अगर उन्होंने तय समय सीमा के अंदर आवास निर्माण नहीं कराया है तो अब उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी प्रखंड विकास पदाधिकारी लालबाबू ने दी है। बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कई लाभार्थियों को सरकार की ओर से पहली किस्त की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। लेकिन, वे लापरवाही बरतते हुए आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं। ऐसे मामलों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि जिन लाभार्थियों ने निर्धारित समय के अंदर आवास निर्माण पूरा नहीं किया तो उनसे राशि वसूली के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे राशि का दुरुपयोग न करें और समय रहते आवास निर्माण कार्य पूरा करें। ताकि, योजना का लाभ सही तरीके से मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।