New Municipal Commissioner Holds First Public Hearing Addressing Drainage Issues नाले-नालियों की रोस्टर बना कराएं सफाई, सिल्ट शाम तक हो साफ, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Municipal Commissioner Holds First Public Hearing Addressing Drainage Issues

नाले-नालियों की रोस्टर बना कराएं सफाई, सिल्ट शाम तक हो साफ

Prayagraj News - नवनियुक्त नगर आयुक्त आईएएस सीलम साईं तेजा ने मंगलवार को पहली जनसुनवाई 'संभव' की। इस दौरान नागरिकों ने नाले की सफाई, टूटे स्लैब और अवैध निर्माण की शिकायतें कीं। आयुक्त ने समस्याओं का तुरंत समाधान करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
नाले-नालियों की रोस्टर बना कराएं सफाई, सिल्ट शाम तक हो साफ

नवनियुक्त नगर आयुक्त आईएएएस सीलम साईं तेजा ने कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को अपनी पहली जनसुनवाई 'संभव' की। इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश शिकायतें नाले और नालियों की सफाई, टूटे स्लैब और अवैध निर्माण से जुड़ी रहीं। जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त ने आमजन की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनीं, बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में आई अधिकतर शिकायतें नाले-नालियों की जाम स्थिति, गंदगी और ओवरफ्लो से जुड़ी रहीं। अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए नालों और नालियों की सफाई पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई का कार्य नियोजित तरीके से हो, इसके लिए जल्द ही रोस्टर तैयार किया जाए, जिससे यह सुनिश्चित हो कि किसी भी वार्ड में सफाई का कार्य अधूरा न रहे। उन्होंने कहा कि हर सफाई कार्य की निगरानी एक टीम करेगी, ताकि सफाई के बाद निकलने वाला सिल्ट (मलबा) नालों के किनारे पड़े न रहे। संबंधित क्षेत्र में कार्य के दिन ही शाम तक मलबे को हटवा लिया जाए। नगर आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि वेंडर के कार्य में लापरवाही पर पेनाल्टी लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा जोन-6 में स्थित सुलेम सराय क्षेत्र के निवासियों ने पुराने नाले पर स्लैब टूटने की शिकायत की। वार्ड-96 से में नाले के ऊपर अवैध कब्जे का मामला आया। जिस पर निरीक्षण करने को कहा। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त अंबरीश बिंद, मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।