Vaccination Drive for Haj Pilgrims at Palaki Guest House हज यात्रियों को लगाया गया टीका, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsVaccination Drive for Haj Pilgrims at Palaki Guest House

हज यात्रियों को लगाया गया टीका

Prayagraj News - मंगलवार को नूरउल्लाह रोड स्थित पालकी गेस्ट हाउस में 171 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। डॉ. सुधांशु शुक्ला और उनकी टीम ने सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यह कार्य किया। जिन यात्रियों को टीका नहीं लगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
हज यात्रियों को लगाया गया टीका

हज यात्रियों का मंगलवार को नूरउल्लाह रोड स्थित पालकी गेस्ट हाउस में टीकाकरण किया गया। सुबह दस से शाम चार बजे तक डॉ. सुधांशु शुक्ला, डॉ. राशिद अली और डॉ. राकेश की देखरेख में 171 हज यात्रियों को टीका लगाया गया। पूर्व हज ट्रेनर हाजी शाह सऊद के अनुसार जिन्हें टीका नहीं लगा उन्हें बुधवार से सीएमओ कार्यालय के रूम नंबर 17 में टीका लगाया जाएगा। कार्ड खुद्दामे हज कमेटी के कार्यालय से दिया जाएगा। इस दौरान कमेटी के महासचिव हाजी मोईन अहमद, अल्तमश नाजिम, हाजी सादिक अली, हाजी शोएब, हाजी मजहर, हाजी मो. हुसैन, नसीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में मिर्जा गालिब रोड स्थित मदरसा इमामियां अनवारुल उलूम में डॉ. आमिर फारूकी और डॉ. अमित पांडेय के नेतृत्व में 46 हज यात्रियों को टीका लगाया गया। वक्फ निरीक्षक सैयद सज्जाद रिजवी की देखरेख में टीकाकरण हुआ। मदरसे के प्रधानाचार्य जव्वाद अहमद जव्वादी और रजी हैदर ने सहयोग दिया। इसी प्रकार मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात हंडिया में डॉ. आनंद त्रिपाठी की टीम ने 43 हज यात्रियों को टीका लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।