Fire Outbreak Destroys Homes and Wheat Crops in Badahara तीन झोपड़ीनुमा घर सहित गेहूं की फसल राख , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFire Outbreak Destroys Homes and Wheat Crops in Badahara

तीन झोपड़ीनुमा घर सहित गेहूं की फसल राख

बड़हरा में बुधवार को अगलगी की घटनाओं में तीन झोपड़ीनुमा घर और पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कई परिवारों को प्रभावित किया। पीड़ित परिवारों को सरकार से मुआवजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 23 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
तीन झोपड़ीनुमा घर सहित गेहूं की फसल राख

बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को अगलगी की घटना में तीन झोपड़ीनुमा घर सहित पांच बीघे में लगी गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गयी है। गांव में ग्रामीणों और खेतों में किसानों के अथक प्रयास से आग बुझायी गयी। इससे अन्य घर और फसल लगे खेत जलने से बच गये। आग बुझाने को लेकर कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न होने के साथ घर में लगी आग को देख मदद के लिए छोटे बच्चे और महिलाएं रोती-बिलखती देखी गयीं। खवासपुर पंचायत के कचहरी टोला गांव स्थित बिंद टोली मोहल्ले में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन झोपड़ीनुमा घर सहित उसमें रखे हजारों रुपये का राशन, बिछावन, फर्नीचर आदि सामान जलकर खाक हो गये। आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों में रामबिलास बिंद, लालजी बिंद और मनेजर बिंद शामिल हैं। अगलगी में इनका सभी सामान जल जाने से खाने-पीने और रहने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सिन्हा गांव के बधार में अचानक आग लगने से लगभग पांच बीघा खेतों में तैयार गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गयी है। इस घटना में पीड़ित किसानों में ललन यादव आदि किसान शामिल हैं। सीओ ने बताया कि अगलगी की घटना की जांच कर पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजे की राशि दी जायेगी। अगलगी में शिवपुर व दीघा में गेहूं जलकर खाक जगदीशपुर। प्रखंड के शिवपुर बथान के वार्ड नंबर 11 में बिजली से और दीघा में अन्य माध्यम से खेत में रखे गेहूं के बोझे जलकर खाक हो गये। शिवपुर में अशोक यादव, विनोद यादव और कृष्ण यादव के 320 बोझे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं दीघा में बीरबल पासवान और राजेश्वर पासवान की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।