Cleaning Ganga Ghats in Shukteerth Silts and Mud Removal Begins गंगा घाट से जेसीबी से हटाई जा रही सिल्ट, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCleaning Ganga Ghats in Shukteerth Silts and Mud Removal Begins

गंगा घाट से जेसीबी से हटाई जा रही सिल्ट

Muzaffar-nagar News - तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा घाट से सिल्ट व मिट्टी को हटाने का काम शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं के स्नान में सुविधा के लिए जेसीबी द्वारा खुदाई की जा रही है। गंगा का जल स्तर घटने से घाट पर गंदगी फैल गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
गंगा घाट से जेसीबी से हटाई जा रही सिल्ट

तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा घाट से सिल्ट व मिट्टी को हटाने का काम शुरू हो गया है। जेसीबी से खुदाई कर घाट से सिल्ट व मिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है, जिससे श्रद्धालु आराम से स्नान कर सके। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर घटने से गंगा घाट पर गंदगी मिट्टी व सिल्ट से चारों ओर दुर्गन्ध फैल रही है। दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले अनेक श्रद्धालु बगैर स्नान के लौटने लगे। सोमवार को साधु-संतो, पंडित व पुरोहितों ने घाट से सिल्ट हटवाने को प्रदर्शन किया तथा मंगलवार को बैठक कर आठ दिन में गंगा घाट से मिट्टी सिल्ट हटाकर जल का बहाव ठीक नही किए जाने पर नगरी में कराए जा रहे निर्माण कार्यो को बंद करा देने की चेतावनी दे डाली। जिसके बाद पहुंची मीरापुर विधायक मिथलेश पाल नगरी में पहुंची तथा साधु-संतों व पुरोहितों के साथ गंगा घाट का निरीक्षण कर एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह को घाट के सामने से मिट्टी हटवाने के निर्देश दिए। बुधवार दोपहर को गंगा घाट से सिल्ट व मिट्टी को हटाने का काम शुरू हो गया है। जेसीबी से खुदाई कर घाट से सिल्ट व मिट्टी को बाहर निकाला जा रहा है, जिससे जल का बहाव होने से श्रद्धालु आराम से स्नान कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।