तत्काल पासपोर्ट के लिए वेटिंग बढ़ी
Varanasi News - वाराणसी के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पर तत्काल पासपोर्ट के लिए वेटिंग बढ़ गई है। अब आवेदन के छह दिन बाद साक्षात्कार का मौका मिल रहा है, जबकि पहले यह एक से दो दिन में हो जाता था। सामान्य पासपोर्ट के...

वाराणसी, संवाददाता। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पर तत्काल पासपोर्ट के लिए भी वेटिंग बढ़ गई है। आवेदन के छह दिन बाद साक्षात्कार का मौका मिल रहा है। जबकि पहले एक से दो दिन में साक्षात्कार का मौका मिल जाता था। वहीं सामान्य पासपोर्ट के लिए भी 26 दिनों की वेटिंग है। वहीं पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट(पीसीसी) के लिए छह दिनों की वेटिंग है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय वाराणसी में मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ सहित अन्य जिलों के लोग आवेदन करते हैं। यहां सामान्य पासपोर्ट के लिए 780, तत्काल पासपोर्ट के लिए 90 और पीसीसी के लिए 75 स्लॉट निर्धारित हैं। पिछले माह तत्काल पासपोर्ट के लिए 120 स्लॉट थे। इस माह तत्काल पासपोर्ट के स्लॉट में कम कर दिए गए हैं। इस वजह से वेटिंग बढ़ गई है। पासपोर्ट अधिकारियों ने बताया स्लॉट निर्धारण हेडऑफिस से किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।