Tejashwi Yadav Commemorates Babu Veer Kunwar Singh s Valor at Vijayotsav बाबू वीर कुंवर सिंह ने बिना झुके, मुकाबला किया : तेजस्वी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav Commemorates Babu Veer Kunwar Singh s Valor at Vijayotsav

बाबू वीर कुंवर सिंह ने बिना झुके, मुकाबला किया : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता की प्रशंसा की और उनकी सेना की विविधता को बताया। उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर बात की और सरकार में अपनी सीमाओं को साझा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 23 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
बाबू वीर कुंवर सिंह ने बिना झुके, मुकाबला किया : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता और महानता बताने की जरूरत नहीं है। उनकी सेना में हर धर्म और जाति के लोग थे, जो अंग्रेजों से लड़े। वे संगीत प्रेमी थे, तबला बजाते थे। उनको परेशान किया गया, उन्होंने बिना झुके मुकाबला किया। उन्होंने यह बात सारण विकास मंच की विद्यापति भवन में बुधवार को आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम के दौरान बाबू कुंवर सिंह की 80 फीट की प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर कहा कि 80 फीट का तो सिर्फ घोड़ा होना चाहिए। इस मौके पर तेजस्वी ने अपने मन की टीस बतायी और कहा कि सरकार में कभी पांच साल लगातार काम करने का मौका नहीं मिला। दो बार उपमुख्यमंत्री, दो बार नेता प्रतिपक्ष और विभिन्न विभागों का मंत्री रहा। उन्होंने राघोपुर की जनता का आभार जताया और कहा कि वहां सब को साथ लेकर चला। 2020 के चुनाव में नौकरी देने की बात की। इस बार भी मुद्दों पर ही बात करेंगे। गरीबी, बेरोजगारी, पलायन एवं महंगाई बड़े मुद्दे हैं। रोजगार युवा की सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने तंज किया कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में खटारा सरकार बदलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो सुनवाई के साथ कार्रवाई भी होगी।

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने तेजस्वी को चांदी की तलवार भेंट की

कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने तेजस्वी यादव को चांदी की तलवार भेंट की। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप के वंशज शक्ति सिंह मेवाड़ ने खासतौर पर भिजवाया है। उन्होंने बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के कार्यकाल में सारण में दो रेल कारखाना, आरा में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना हुई तो तेजस्वी यादव के कार्यकाल में शाहाबाद को सारण से जोड़ने वाला वीर कुंवर सिंह सेतु प्रदान किया गया। स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। उन्होंने दावा किया कि क्षत्रिय जिधर होते हैं, सरकार उन्हीं की बनती है, इस बार वे तेजस्वी यादव के साथ हैं।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई

कार्यक्रम में सांसद संजय यादव, विधान पार्षद डॉ. सुनील कुमार सिंह एवं अजय कुमार सिंह, विधायक शशि भूषण सिंह, पूर्व विधायक अजय प्रताप, समाजसेवी संजय सिंह, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम में डॉ. कैप्टन विजय शंकर सिंह, अधिवक्ता विंध्याचल सिंह और समाजसेवी बीडी सिंह को तेगवा बहादुर सम्मान दिया गया। इससे पूर्व सृष्टि शांडिल्य का विशेष शौर्य गाथा गायन की प्रस्तुति हुई। अंत में पोप फ्रांसिस के निधन और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।