मारे जाने वाले हिंदू-मुस्लिम दोनों, क्या शाह फोरेंसिक एक्सपर्ट हैं जो वहां गए? पहलगाम हमले पर AAP
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गम और गुस्से के बीच सियासी माहौल भी गर्म है। AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हमले में मारे जाने वाले हिंदू और मुस्लिम दोनों थे।

पहलगाम आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत के बाद देशवासियों में भारी आक्रोश है। इस हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई। गम और गुस्से के बीच सियासी माहौल भी गर्म है। रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को बयान दिया कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि आतंकवादियों को लगता है कि भारत में मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वहीं AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हमले में मारे जाने वाले हिंदू और मुस्लिम दोनों थे।
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इतिहास में हमने कभी पर्यटकों पर किसी हमले की बात नहीं सुनी। यह सरकार की बड़ी विफलता है। साल 2014 में सरकार बनने के बाद से एक भी साल ऐसा नहीं बीता जब आतंकवाद की कोई घटना न हुई हो। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार ने कहा था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा। यह खुफिया विफलता है। अब हम चाहते हैं कि सरकार कुछ सीरियस काम करे।
यह पूछे जाने पर कि पीएम मोदी सीसीएस की बैठक कर रहे हैं, क्या लगता है कि सरकार कोई कड़ी कार्रवाई करेगी। AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसके अलावा क्या ऑप्शन था। ऑप्टिक के लिए भाजपा हमेशा यही करती है। कहा जाता है कि हाई लेवल बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री है तो हाई लेवल बैठक ही करेंगे लो लेवल थोड़े करेंगे। गृह मंत्री जहां हादसा हुआ वहां गए, क्या वे कोई फोरेंसिक एक्सपर्ट हैं? वहां वह क्या करेंगे?
सौरभ भारद्वाज ने कहा- इन चीजों का कोई लेना देना नहीं है। आप जो लोग घटना की जांच कर रहे हैं, उसे और डीरेल कर देंगे। यह पूछे जाने पर कि ऐसा लगता है कि आतंकवादियों के मन में ऐसा था कि हिन्दू कहीं मुस्लिमों को टार्गेट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह वक्त ऐसा नहीं है जब हम ऐसी बात करें। मरने वाले हिन्दू भी थे और मुस्लिम भी थे। पूरा देश इस उग्रवाद के खिलाफ खड़ा है। कोई सवाल ही नहीं है कि हम इस हमले में धर्म को ढूंढे़ं।