छह केन्द्रों पर कल से होगी औद्योगिक प्रशिक्षण भाषा की परीक्षा
मुजफ्फरपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक भाषा परीक्षा 2025 के लिए छह केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। पास होने पर इंटर के समकक्ष डिग्री मिलेगी। केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2025 के लिए जिले में छह केन्द्र बनाए गए हैं। 25 अप्रैल से इन केन्द्रों पर परीक्षा होगी।
इस परीक्षा में पास होने पर ही इंटर के समकक्ष डिग्री मिलती है। जिले में मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, चैपमैन स्कूल, जिला स्कूल, डीएन स्कूल, मारवाड़ी हाईस्कूल, बीबी कॉलेजिएट में केन्द्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर प्रशासन की ओर से एक-चार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने निर्देश दिया है कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी मजिस्ट्रेट संबंधित केन्द्रों पर तैनात रहेंगे। 25 को दोनों पाली में परीक्षा है। 26 अप्रैल को एक पाली में परीक्षा होगी। लगभग ढाई हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।