विशाल सिंह ने संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक सूचना का पदभार संभाला
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आईएएस अधिकारी विशाल सिंह ने बुधवार को संस्कृति विभाग के विशेष सचिव

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आईएएस अधिकारी विशाल सिंह ने बुधवार को संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं सूचना निदेशक का पदभार संभाल लिया। श्री सिंह अपने प्रशासनिक जीवन में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं, कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे भदोही के जिलाधिकारी एवं बीडा के सीईओ के पद पर तथा अयोध्या में नगर आयुक्त एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
जवाहर भवन स्थित संस्कृति निदेशालय में संस्कृति विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं आगामी आयोजनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध एवं गौरवशाली है और उसका संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार करना हमारी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर संस्कृति विभाग एवं उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।