IAS Officer Vishal Singh Takes Charge as Special Secretary of Culture Department in Lucknow विशाल सिंह ने संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक सूचना का पदभार संभाला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIAS Officer Vishal Singh Takes Charge as Special Secretary of Culture Department in Lucknow

विशाल सिंह ने संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक सूचना का पदभार संभाला

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आईएएस अधिकारी विशाल सिंह ने बुधवार को संस्कृति विभाग के विशेष सचिव

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
विशाल सिंह ने संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक सूचना का पदभार संभाला

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आईएएस अधिकारी विशाल सिंह ने बुधवार को संस्कृति विभाग के विशेष सचिव एवं सूचना निदेशक का पदभार संभाल लिया। श्री सिंह अपने प्रशासनिक जीवन में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं, कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे भदोही के जिलाधिकारी एवं बीडा के सीईओ के पद पर तथा अयोध्या में नगर आयुक्त एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

जवाहर भवन स्थित संस्कृति निदेशालय में संस्कृति विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं आगामी आयोजनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत समृद्ध एवं गौरवशाली है और उसका संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार करना हमारी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर संस्कृति विभाग एवं उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।