कटघर में दौड़ती बाइक पर कारखानेदार को पड़ा दिल का दौरा
Moradabad News - मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में 25 वर्षीय पीतल के कारखानेदार को दौड़ती बाइक पर दिल का दौरा पड़ा। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँचकर सीपीआर दिया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। परिवार ने शव को बिना पुलिस...

मुरादाबाद। अचानक दिल का दौरा पड़ने व सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार का मामला कटघर क्षेत्र में सामने आया। दौड़ती बाइक पर कारखानेदार को दिल का दौरा पड़ गया। जानकारी पर स्थानीय लोग मौके की तरफ दौड़े। सीपीआर भी दिया, लेकिन जान बचाने में सफल नहीं हो सके। परिवार वालों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सपुर्दे-ए-खाक कर दिया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 21 अप्रैल की बताई जा रही है। कटघर के मकबरा द्वितीय निवासी 25 वर्षीय युवक पीतल का कारखाना चलाता था। पुलिस के मुताबिक वह जरूरी काम से बुलेट बाइक से पचपेड़ा जा रहा था। मस्जिद के पास पहुंचा तभी उसे चलती बाइक पर दिल का दौरा पड़ गया। कारखानेदार ने बाइक को कंट्रोल करने की कोशिश की। इसी बीच वह बिजली के पोल से टिक गया। वायरल वीडियो में युवक को तड़पते हुए देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बाइक पर ही सीपीआर भी दिया गया, लेकिन उसकी जान बचाने में कामयाब नहीं हो सके। स्थानीय अस्पताल भी ले जाया गया। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने 21 अप्रैल को ही शव को सर्पुदे-ए-खाक कर दिया। 23 अप्रैल को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने भी मामले की जानकारी परिवार वालों से की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।