अपडेट ::: (परिजनों की नजर से खौफनाक मंजर गुजरात से)
भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे की पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृत्यु हो गई। वे मोरारी बापू की कथा सुनने कश्मीर गए थे। सूरत के शैलेशभाई का भी निधन हुआ, जो आज अपना जन्मदिन मना रहे होते। विनोद भाई...

(अपडेट : भावनगर के दो मृतकों के परिजनों की प्रतिक्रिया समाहित करते हुए) ------------------------------------------
मोरारी बापू की कथा सुनने गए थे पिता-पुत्र
भावनगर के रहने वाली यतीश परमार व उनका बेटा भी पहलगाम आतंकी हमले का शिकार हो गए। उनके रिश्तेदार प्रशांत नथानी ने बताया कि उनके बहनोई व भतीजा 16 अप्रैल को मोरारी बापू की कथा में भाग लेने के लिए कश्मीर गए थे। उन्हें वहां 15 दिन तक रहना था। मंगलवार को वह घूमने के लिए बैसरन पहुंचे थे जहां आतंकियों ने उन्हें अपनी का गोली का शिकार बनाया और दोनों की जान ले ली।
जिंदा होते तो आज मनाते जन्मदिन
पहलगाम आतंकी हमले में सूरत के रहने वाले शैलेशभाई हिम्मतभाई कलाथिया की भी जान चली गई। वह 13 अप्रैल को पांच दिन की यात्रा पर पत्नी व दो बच्चों के साथ कश्मीर गए थे। शैलेश के रिश्ते के भाई नरेश भाई कलाथिया ने बताया कि आज (बुधवार को) उनका जन्म दिन था। मंगलवार को दुखद हादसा न होता तो आज वह अपना जन्मदिन मना रहे होते। उन्होंने बताया कि वह चार बहनों के इकलौते भाई थे। परिवार ने प्रधानमंत्री से एक बार में आतंक का सफाया करने की मांग की है।
पिता को गोली लगने के बाद अब हालत में सुधार
भावनगर के विनोद भाई दाभी भावनगर के ही 20 अन्य लोगों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। जिस समय आतंकी हमला हुआ तब विनोद भाई भी आतंकियों की गोलियां का शिकार हो गए। उनकी बेटी शीतल बेन ने बताया कि उनके माता-पिता कश्मीर घूमने गए थे जहां उनके पिता का गोली लगने के बाद अनंतनाग के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।