बाबू कुंवर सिंह को जदयू ने किया नमन
मुजफ्फरपुर में जदयू के इमलीचट्टी कार्यालय में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि...

मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू के इमलीचट्टी स्थित प्रधान कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बुधवार को बाबू कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कुशवाहा ने कहा कि बिहार ही नहीं देश के हरेक व्यक्ति उनकी वीरता की कहानी आज भी अपने बच्चों को सुनाते हैं। वे उन सेनानियों में थे, जो विकट परिस्थिति में भी दृढ़ इक्षाशक्ति के साथ अंग्रेजों से लड़ते रहे।
मौके पर प्रो. अरुण पटेल, सौरभ कुमार साहेब, शैलेश कुमार शैलू, रमेश कुमार ओझा, अभिषेक कुमार, रंजन कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा, सरोज कुमार सिंह, अमरेंद्र तिवारी, मुकेश कुमार, अजीत निराला सहित अन्य लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।