Terror Attack in Pahalgam Nepali Youth Sudip Nyaupane Killed Family Demands Action पहलगाम में मौत के बाद बॉर्डर पर पहुंचा नेपाल के युवक का शव, कोहराम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTerror Attack in Pahalgam Nepali Youth Sudip Nyaupane Killed Family Demands Action

पहलगाम में मौत के बाद बॉर्डर पर पहुंचा नेपाल के युवक का शव, कोहराम

Maharajganj News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेपाल के बुटवल निवासी सुदीप न्यौपाने की मौत हो गई। उनका शव सोनौली बॉर्डर पर पहुंचा, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने भारत सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 24 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में मौत के बाद बॉर्डर पर पहुंचा नेपाल के युवक का शव, कोहराम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बुटवल के रहने वाले सुदीप न्यौपाने की मौत हुई है। जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में इस नेपाली युवक का शव सोनौली बॉर्डर पर पहुंचा। मृत नेपाली युवक का शव सोनौली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लुंबिनी प्रदेश में रहने वाले सुदीप न्यौपाने की भी जान गई है। ये परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने के लिए गए थे। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली पहुंचा। यहां पर नेपाल प्रशासन और भारतीय प्रशासन की मौजूदगी में नेपाली मृतक युवक के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान महराजगंज जिला प्रशासन की ओर से नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी व नेपाल प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में नेपाली युवक के शव को नेपाल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया। सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे मृत युवक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। युवक के परिजनों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

परिजनों के अनुसार गुरुवार को नेपाली युवक का नेपाल के बुटवल में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से नेपाल के लोगों में काफी रोष है और लोग आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कश्मीर घूमने जाने वालों की सुरक्षा की मांग भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।