Tragic Road Accident Claims Life of 18-Year-Old Aditya Kumar in Bihar हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Road Accident Claims Life of 18-Year-Old Aditya Kumar in Bihar

हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

पेज तीन लीड के साथ... परिजनों ने बताया कि वह अपने ननिहाल से एक रिश्तेदार की बाइक के पीछे बैठकर घर लौट रहा था। इसी दौरान एनए

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 23 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सूरो गांव निवासी स्वर्गीय रंजीत सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की मौत मंगलवार को सड़क हादसे में हो गई। परिजनों ने बताया कि वह अपने ननिहाल से एक रिश्तेदार की बाइक के पीछे बैठकर घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच- 28 पर दलसिंहसराय बाजार समिति के समीप पुल पर एक ट्रक से चकमा खाकर उसकी बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बाइक के पीछे बैठा आदित्य कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई वहीं बाइक चला रहे उसके रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार की सुबह उसका शव पोस्टमार्टम के बाद सूरो गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि आदित्य अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। वह इसी वर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारेपुर से 69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी। उसके पिता रंजीत सिंह की भी चार साल पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। उसकी मां गांव के मिडिल स्कूल सूरो में रसोईया का काम कर अपने परिवार का भरण- पोषण करती है। इस हादसे में अचानक उसके इकलौते पुत्र की मौत से उसपर दुख का पहाड़ सा टूट पड़ा है। उसकी मां व परिजनों के करुण विलाप से लोगों का दिल दहल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।