बहन के यहां से लौट रहे दो ममेरे भाइयों की सड़क हादसा में मौत
पेज तीन लीड... बाद रोते-बिलखते परिजन। खोदावंदपुर, निज संवाददाता। अपनी बहन के यहां से घर लौट रहे दो ममेरे भाइयों की दर्दना

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। अपनी बहन के यहां से घर लौट रहे दो ममेरे भाइयों की दर्दनाक मौत रास्ते में ही सड़क हादसे में हो गई। मृतकों में से एक फफौत पंचायत के मालपुर गांव के उमेश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार था। जबकि दूसरा मृतक नीरज का रिश्ते में ममेरा भाई व समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन गांव के लालो पासवान का 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार था। समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना क्षेत्र के तूफान चौक के समीप मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार इन दोनों भाइयों की मौत हो गई। सड़क हादसा में मृतक नीरज कुमार का शव बुधवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल से मालपुर गांव लाया गया। लाश गांव आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को नीरज समस्तीपुर जिला अंतर्गत मालती गांव में ब्याही अपनी बहन के यहां बाइक से गया था। नीरज के साथ उसका ममेरा भाई भी था। दोनों लड़के एक ही बाइक से गए थे। मालती से वापस घर लौटने के दौरान रास्ते में अंगार घाट थाना के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसा में दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अंगार घाट पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को नीरज की लाश मालपुर गांव लायी गयी। मिली जानकारी के अनुसार नीरज अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसे तीन बहन भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।