Ulema Condemn Pahalgam Terror Attack Call for Strong Action Against Terrorism पहलगाम हमले की उलेमाओं ने निंदा की, मृतकों के लिए दुआ में उठे हाथ, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUlema Condemn Pahalgam Terror Attack Call for Strong Action Against Terrorism

पहलगाम हमले की उलेमाओं ने निंदा की, मृतकों के लिए दुआ में उठे हाथ

Lucknow News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लखनऊ में उलेमाओं ने सख्त निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या को कायराना हरकत बताया और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। मौलाना खालिद रशीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले की उलेमाओं ने निंदा की, मृतकों के लिए दुआ में उठे हाथ

पहलगाम आतंकी हमले का लखनऊ में उलेमाओं ने सख्त विरोध किया। मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ में हाथ उठे। उलेमाओं ने एक स्वर में कहा कि मासूमों की हत्या करना कायराना हरकत है। भारत सरकार को आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने घटना पर गम व गुस्से का इजहार किया। मौलाना ने कहा कि बेगुनाहों को मारना इस्लामी आदेश के खिलाफ है। इस्लाम किसी भी प्रकार के आतंकवाद को पसन्द नहीं करता। दारूल उलूम फरंगी महल ईदगाह लखनऊ में पहलगाम में मृत लोगों के घरवालों प्रति हमदर्दी जताने और घायलों के जल्द से जल्द सेहतमंद होने के लिए दुआ की गई। इसमें विद्यार्थियों व अध्यापकों ने शिरकत की। इस अवसर पर मौलाना फरंगी महली ने सरकार से मांग की कि वह इस घटना के जिम्मेदारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कठोर से कठोर सजा दे। उन्होंने कश्मीरी अवाम से अपील की कि वे अमन व अमान कायम रखें। वहां मौजूद पर्यटकों की जान व माल की हिफाजत को यकीनी बनाएं और उनकी हर सम्भव सहायता करें।

ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के संरक्षक मुफ्ती अबुल मियां इरफान फरंगी महली ने भी आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस्लाम में निर्दोष लोगों के प्रति क्रूरता, दुर्व्यवहार और जान-माल की हानि की कड़ी निंदा की गई है और उन्हें दंडित किया गया है। कोई भी सच्चा, धार्मिक, इबादत करने वाला मुसलमान किसी निर्दोष व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। जिन लोगों ने ऐसा किया है, वे अल्लाह के घर में अवश्य ही सख्त सजा के मुस्तहक होंगे। दुनियावी और इस्लामी तौर से उनके कार्य इस्लामी नहीं है, न ही उनका इस्लाम से कोई संबंध है। हम सभी मिलकर इस आतंकी हमले में शहीद और घायल हुए सभी भारतीय भाइयों, बहनों तथा उनके परिवारों के लिए दुआ करते हैं। इसके साथ ही एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन, पसमांदा मुस्लिम समाज व अन्य संगठनों ने भी आतंकी हमले की सख्त निंदा की।

कायराना हमला हिन्दुस्तान को कमजोर नहीं कर सकता

मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने हमले की कड़ी निंदा की और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मौलाना ने कहा कि यह कायराना हमला हिन्दुस्तान को कमजोर नहीं कर सकता। आतंकवादी हमें डराना चाहते हैं, ताकि कश्मीर में अशांति को बढ़ावा दिया जा सके। निश्चित रूप से हमारी सेना और सरकार इस हमले के दोषियों से कड़ा बदला लेगी। उन्होंने कहा कि अगर यह साबित होता है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मौलाना ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि इस हमले में जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।