Students Demand Justice for Terror Attack Victims in Pahalgam पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsStudents Demand Justice for Terror Attack Victims in Pahalgam

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च

फोटो नंबर: 20, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों को न्याय दिलाने के लिए शहर में आक्रोश मार्च निकालते एबीवीपी कार्यकर्ता।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 23 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विगत दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों को न्याय दिलाने एवं आतंकियों के समूल नाश की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला l मौके पर प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि धर्म के आधार पर किया गया यह हमला केवल नागरिकों की हत्या मात्रा नहीं है, यह डराने की कोशिश है l इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है l इस जघन्य नरसंहार में शामिल आतंकियों का समूल नाश होना चाहिए। कहा कि मुसलमान समाज को चाहिए कि वह ऐसे आतंकियों का धार्मिक एवं सामाजिक बहिष्कार करे l नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के एकता अखंडता को खंडित करने वाले तत्वों के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ते रही है। सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार नगर सह मंत्री सूरज कुमार ने कहा कि इस प्रकार का हमला बर्दाश्त योग्य नहीं है l उज्ज्वल कुमार एवं आशीष सत्यम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट कहना है कि जम्मू कश्मीर में बार-बार इस प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए सरकार स्पेशल फोर्स का गठन हो। इस अवसर पर समाज सामाजिक कार्यकर्ता शिवपूजन कुमार, रोशन, रोहित, सोनी, आभा, रोशनी, जूली व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।