One Nation One Election Foundation for a Strong India Says Education Minister Dharmendra Pradhan एक देश, एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला: धर्मेंद्र प्रधान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOne Nation One Election Foundation for a Strong India Says Education Minister Dharmendra Pradhan

एक देश, एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला: धर्मेंद्र प्रधान

- स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन नाम के कार्यक्रम को किया संबोधित नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
एक देश, एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि एक देश, एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला है और यह एक मजबूत व स्थिर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण कारक साबित होगा।

प्रधान 'स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन' नाम के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें देशभर के छात्र नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा, एक देश, एक चुनाव मजबूत और स्थिर भारत की दिशा में निर्णायक साबित होगा। केंद्री मंत्री ने कहा, यह विषय अब कानूनी और राजनीतिक चर्चाओं से आगे बढ़कर देश के मुख्य एजेंडे का हिस्सा बन गया है। किसी भी बड़े राष्ट्रीय निर्णय को अंजाम तक ले जाने के लिए नीति, योजना, रणनीति और सबसे महत्वपूर्ण जनभागीदारी जरूरी है।

उन्होंने कहा, यह केवल चुनाव खर्च और आचार संहिता तक सीमित विषय नहीं बल्कि यह देश की राजनीतिक स्थिरता, सुशासन और विकास को नई दिशा देने का माध्यम है। प्रधान ने आरोप लगाया कि विपक्ष के नकारात्मक रवैये जनादेश का अपमान होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1967 के बाद जब जन आकांक्षाओं की अनदेखी की गई तो कांग्रेस ने जोड़-तोड़ की राजनीति को बढ़ावा दिया।

पूर्व छात्र नेताओं ने राष्ट्रीय मंच शुरू किया

देशभर के पूर्व छात्र नेता एक देश, एक चुनाव के लिए नए मंच को लॉन्च करने के लिए साथ आए। इस दौरान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,000 से अधिक छात्र नेताओं ने इस विषय पर चर्चा की। इसके अलावा, इस मुद्दे को लागू करने के लाभों को बताने के लिए पुस्तक का विमोचन किया गया। साथ ही एआई संचालित चैटबॉट का अनावरण किया, जो पहल के बारे में सार्वजनिक प्रश्नों के लिए वास्तविक समय, सटीक प्रतिक्रिया प्रदान करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।