how vinay narwal and himanshi attacked in pehalgam see sad photos एक सप्ताह में शादी से आतंकी हमले में मौत तक, विनय की पत्नी की तस्वीरें देख कांप जाएगा कलेजा
Hindi Newsफोटोएक सप्ताह में शादी से आतंकी हमले में मौत तक, विनय की पत्नी की तस्वीरें देख कांप जाएगा कलेजा

एक सप्ताह में शादी से आतंकी हमले में मौत तक, विनय की पत्नी की तस्वीरें देख कांप जाएगा कलेजा

  • पहलगाम के आतंकी हमले में जिन लोगों को धर्म पूछकर मार डाला गया, उनमें से कोई हनीमून पर था तो किसी की मैरिज एनिवर्सरी थी। लेकिन जन्नत में खुशियां मनाने गए लोगों के हाथ जन्म भर का मातम लगा है। नेवी अफसर विनय नरवाल की कहानी तो झकझोर देने वाली है, जिनकी शादी 16 अप्रैल को ही हुई थी।

Surya PrakashWed, 23 April 2025 06:54 PM
1/9

16 अप्रैल को शादी और 22 को आतंकी हमले में मौत

26 वर्षीय विनय नरवाल और हिमांशी की 16 अप्रैल को उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग थी और फिर 19 अप्रैल को रिसेप्शन का आयोजन था। हिमांशी गुरुग्राम की रहने वाली थीं और विनय करनाल के थे।

2/9

परिवार में मचा कोहराम

विनय नरवाल के करनाल स्थित घर पर उनकी दर्दनाक हत्या की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया।

3/9

श्रद्धांजलि देने पहुंचीं रेखा गुप्ता

विनय नरवाल का शव दिल्ली लाया गया तो वहां सीएम रेखा गुप्ता समेत कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि पहुंचे। नवविवाहिता पत्नी हिमांशी इस दौरान बदहवास नजर आईं।

4/9

ताबूत से लिपटकर खूब रोईं हिमांशी

हिमांशी ताबूत से लिपटकर रोने लगीं तो हर किसी का कलेजा कांप उठा। इस दौरान नेवी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

5/9

19 अप्रैल को ही हुआ था रिसेप्शन

हिमांशी और विनय नरवाल का 19 अप्रैल को ही रिसेप्शन था और 16 तारीख को उनकी शादी हुई थी।

6/9

कानपुर के शुभम द्विवेदी को भी धर्म पूछकर मारा

हिमांशी और विनय नरवाल के अलावा कानपुर शुभम द्विवेदी भी पत्नी के साथ घूमने गए थे और उन्हें भी वहां मार डाला गया।

7/9

सीएम रेखा गुप्ता ने पोछे हिमांशी के आंसू

दिल्ली की मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता हिमांशी के आंसू पोछती नजर आईं। इसके अलावा नायब सैनी ने करनाल स्थित परिजनों से फोन पर बात की।

8/9

हिमांशी कहती रहीं- अब कैसी रहूंगी

हिमांशी अपने पति विनय के ताबूत से लिपटकर यही कहती रहीं कि अब मैं कैसे जिऊंगी।

9/9

नेवी के जवानों ने भी दी श्रद्धांजलि

विनय नरवाल को नेवी के जवानों ने भी दिल्ली में श्रद्धांजलि दी।