आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों ने रखीं समस्याएं
बिहार सरकार ने 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा...

सीतामढ़ी। सूबे में मंगलवार से शहरीकरण की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आरंभ किए गए आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जहां उन्होंने पूरे राज्य में कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु दिशा-निर्देश दिए। इस क्रम में नगर निगम सीतामढ़ी के तत्वावधान में वार्ड संख्या 03, महारानी स्थान में इस कार्यक्रम के तहत मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया। सभा में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, विकास योजनाओं की स्थिति तथा स्थानीय आवश्यकताओं पर खुलकर संवाद किया गया। कार्यक्रम में मंत्री मोतीलाल प्रसाद (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग), डीएम रिची पांडेय, नगर महापौर रौनक जहाँ परवेज, उपमहापौर आशुतोष कुमार, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, सहित नगर निगम व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
जन संवाद की एक मजबूत कड़ी है आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को जन संवाद की एक मजबूत कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम न केवल योजनाओं की ज़मीनी हकीकत को जानने का जरिया है, बल्कि इससे आम नागरिकों को सरकार से सीधे जुड़ने का अवसर मिलता है। मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्डवासियों को संबोधित करते हुए सभी विभागीय कर्मियों से आग्रह किया कि वे वार्ड स्तर पर जनता की शिकायतों का समाधान गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ करें। जनता को भी सुझाव दिया गया कि वे इस मंच का भरपूर उपयोग करें और शहर के विकास में सक्रिय भागीदार बनें। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ 25 अप्रैल 2025 को किया जाएगा, जिसके बाद यह अभियान राज्यभर के नगर निकाय क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से संचालित होगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता नागरिकों की सक्रिय भागीदारी है। जिला प्रशासन एवं नगर निकायों के अधिकारी आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी प्राथमिकताओं को जानेंगे और विकास योजनाओं को उन्हीं प्राथमिकताओं के अनुरूप आकार देंगे।
मौके पर जनशिकायतों पर की गई कार्रवाई
कार्यक्रम के दौरान पेयजल, नाली सफाई, सड़क, पेंशन, आवास योजना, राशन कार्ड जैसी समस्याओं से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। कई शिकायतों का मौके पर ही नस्तिारण किया गया, शेष को त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को सौंपा गया। नगर निगम द्वारा बीते एक सप्ताह से माइकिंग, सूचना पर्चे, सोशल मीडिया और जन संपर्क माध्यमों से लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई, जिससे आम लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।