खेलो इंडिया गेम्स युवाओं के लिए बेहतर अवसर: डीएम
सीतामढ़ी में खेलो इंडिया गेम्स के प्रचार के तहत टॉर्च रैली का आयोजन हुआ। खेल प्रेमियों और छात्रों ने रैली में भाग लिया, जिसने खेल भावना और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। डीएम रिची पांडेय ने कहा कि यह...

सीतामढ़ी। खेलो इंडिया गेम्स के प्रचार व जन-जागरूकता के तहत मंगलवार को टॉर्च रैली का जिले में पहुंचने पर उत्साह के साथ स्वागत किया गया। खेलो इंडिया की टॉर्च रैली सीतामढ़ी पहुंचते ही पूरा जिला खेलमय माहौल में रंग गया। स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों और खेल संगठनों के खिलाड़ियों ने रैली में भाग लिया। रैली पूरे शहर में मार्च करते हुए खेल भावना व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। रैली के दौरान खेलो इंडिया, बढ़ो इंडिया के नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। मौके पर डीएम रिची पांडेय ने टॉर्च रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया टॉर्च रैली ने सीतामढ़ी के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतस्पिर्धा नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए अवसर है कि वे अपने खेल कौशल को देश के सामने प्रदर्शित कर सकें। जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा मंच है, जो आने वाले समय में खेलों के माध्यम से विकास और पहचान की नई राह खोलेगा। मौके पर स्पोर्ट्स प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद, जिला कबड्डी संघ के संरक्षक पंकज सिंह, जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सतीश कुमार, जिला कबड्डी संघ के विवेक मश्रिा, जिला खेल कार्यालय की सहायक रागिनी कुमारी, मनोज कुमार, रघुनंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।