Amrit Bharat Train Launch Brings Joy to Hasanpur Residents यात्रियों ने ताली बजाकर किया अमृत भारत एक्सप्रेस का स्वागत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAmrit Bharat Train Launch Brings Joy to Hasanpur Residents

यात्रियों ने ताली बजाकर किया अमृत भारत एक्सप्रेस का स्वागत

हसनपुर में अमृत भारत ट्रेन का आगमन हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। पहले दिन 13 यात्रियों ने सफर किया और स्टेशन पर ताली बजाकर ट्रेन का स्वागत किया। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने ट्रेन संचालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 25 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
यात्रियों ने ताली बजाकर किया अमृत भारत एक्सप्रेस का स्वागत

हसनपुर। अमृत भारत की सिटी बजते ही हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर इन्तजार कर रहे लोगों में काफी प्रसन्नता देखी गई। ज्यों ही ट्रेन स्टेशन पर रूकी, हसनपुर वासियों ने ताली बजा कर बीच अमृत भारत का स्वागत किया। इस दौरान युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। ट्रेन में चढ़ते ही लोगों के चेहरे से प्रसन्नता झलक रही थी। पहला दिन 13 यात्रियों ने टिकट लेकर ट्रेन में सफर किया। इस बाबत टिकट प्रबंधक ने बताया कि 925 रुपये की बुकिंग हुई। अमृत भारत ट्रेन हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर 2 बज कर 49 मिनट में पहुंची और 2 बज कर 51 मिनट में खुल गई। इससे पूर्व हसनपुर सकरी रेल परियोजना के बिथान स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन 12 बज कर 51 मिनट में हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। इसमें भी करीब 60 लोगों ने टिकट लेकर ट्रेन में सफर किया। इस दौरान स्थानीय यात्रियों के चेहरे से स्पष्ट रूप से खुशी झलक रही थी। बिथान स्टेशन से कई यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ हसनपुर तक का सफर किया और हसनपुर से टेम्पो बस पकड़ कर वापस बिथान गये। लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिथान से ट्रेन परिचालन शुरू हुआ है इसलिए वे इसका आनंद लेने के लिए हसनपुर तक आये थे। बिथान वासियों के लिए यह दिन यादगार रहेगा। इधर, हसनपुर रोड स्टेशन को भी जंक्शन स्टेशन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लोगों ने एक स्वर से कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मश्रिा एवं रामविलास पासवान का सपना अब साकार हुआ। हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर सामाजिक, राजनीतिक एवं बुद्धिजीवियों ने बैठक आयोजित की। इसमें अमृत भारत का हसनपुर में ठहराव होने एवं बिथान से ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर चर्चा हुई। सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक बुद्धिजीवी मंच के कुन्दन सिंह ने न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन का ठहराव कराने एवं राजधानी पटना जाने के लिए सप्ताह में दो दिन ट्रेन का परिचालन कराने की मांग सांसद राजेश वर्मा से की है। मौके पर जिप सदस्य सुजीत सिंह, शिवचन्द्र यादव, अशोक यादव, रामसखा राय, प्रेमलाल यादव, गायत्री सिंह, मनोरंजन राय, संजय सिंह लल्लू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।