किशनगंज में अब तक 32 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार
किशनगंज में अब तक 32 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार किशनगंज में अब तक 32 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज में पंचायत सरकार भवन की रफ्तार कछुए की गति से जारी है। जिले के कुल 125 पंचायतों में से मात्र 32 में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गए है। जबकि 5 पंचायत सरकार भवन निर्माण का काम अंतिम चरण में है। वहीं इस वर्ष बांकी बचे 88 पंचायतो में गांव का सचिवालय अर्थात पंचायत सरकार भवन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकारी दावे के अनुसार सभी जगह जमीन चिन्हित कर ली गयी है। पंचायत सरकार भवन निर्माण का जिम्मा एलइओ व भवन निर्माण विभाग को सौंपा गया है। बता दें कि किशनगंज जिलें में सात प्रखंडो में कुल 125 पंचायत हैं। इन पंचायतो में 765 गांव हैं। प्रत्येकपंचायत सरकार का भवन बनाने के लिए 15 से 25 डिसमिल जमीन की जरूरत होती है। सबसे अधिक कोचाधामन में 24 उसके बाद पोठिया प्रखंड में 22 पंचायतो में सरकार भवन होंगे। सबसे कम सदर प्रखंड में यह संख्या 10 है।
----------
गांवों का सचिवालय है पंचायत सरकार भवन :
पंचायत सरकार भवन जिसे लोग बोलचाल की भाषा में पंचायत का सचिवालय भी कहते हैं। हां पंचायत से संबंधित किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जायेगा। उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,भूमि संबंधित दाखिल-खारिज,लगान रसीद समेत भूमि से संबंधित अन्य कार्य,विभिन्न पेंशन योजना, आय व जाति समेत अन्य प्रमाणपत्र के अलावा जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र समेत अन्य सुविधाएं पंचायत सरकार भवनों में ही ग्रामीणों को उपलब्ध होगी। उक्त भवन में पंचायत सचिव, पंचायत का मुखिया व सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के बैठने के लिए कक्ष उपलब्ध रहेंगे।इसके अलावा ग्राम कचहरी के लिए न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टैंडिग कमेटी की बैठक के लिए हॉल,आम लोगों के लिए स्वागत कक्ष, कंप्यूटराईज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र, पैंट्री एवं शौचालय के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। सरकारी दावे के अनुसार 32 पंचायतो में पंचायत सरकार भवन क्रियाशील है।
बोले अधिकारी :
जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. जफर आलम ने बताया कि कुल 125 पंचायतो में से 32 पंचायत सरकार भवन निर्माण पूरा कर कामकाज शुरू कर दिया गया है। पांच जगहों पर पंचायत सरकार भवन निर्माण का काम अंतिम चरण में है। बांकी बचे 88 पंचायतो में इसी वर्ष भवन निर्माण पूरा हो जायेगा।
प्रखंडवार पंचायत सरकार भवन की संख्या :
कोचाधामन-24
पोठिया- 22
ठाकुरगंज- 21
बहादुरगंज- 20
दिघलबैंक - 16
टेढ़ागाछ - 12
किशनगंज - 10
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।