बिहार बोर्ड: 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन 24 अप्रैल से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा की है। आवेदन 24 अप्रैल से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 3 मई है। 10006 शिक्षण संस्थानों में 17.50 लाख सीटों के लिए...

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी है। 24 अप्रैल से बिहार बोर्ड के ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट (ओएफएसएस) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन होगा। 10006 शिक्षण संस्थानों में 17.50 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई है। विद्यार्थी https://www.ofssbihar.net वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 350 रुपये है। शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि आवेदन करने से पहले विद्यार्थी कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म और कॉमन प्रोसपेक्टस को अवश्य पढ़ लें। उसमें आवेदन से संबंधित सभी जानकारियां हैं। ऑनलाइन आवेदन चुना गया विकल्प ही अंतिम विकल्प माना जाएगा। नामांकन के समय उसे बदला नहीं जा सकेगा। दोनों ही https://www.ofssbihar.net पर उपलब्ध रहेगा। ऑफलाइन आवेदन नहीं स्वीकार होगा। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।
डिग्री कॉलेजों का नहीं रहेगा विकल्प
इस बार से डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तरीय पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। राज्य के डिग्री कॉलेजों का विकल्प इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 में नहीं रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।