चिलचिलाती गर्मी में स्टेशन पर पानी संकट
Badaun News - बदायूं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वाटर कूलर और टंकियों में गर्म पानी निकल रहा है, जबकि आरओ सिस्टम भी खराब है। यात्रियों को बोतल बंद...

बदायूं,संवाददाता। भीषण गर्मी में स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के पानी को परेशान होना पड़ रहा है।स्टेशन पर लगे वाटर कूलर व टंकियों में गर्म पानी निकल रहा है। ठंडे पानी के लिए यात्री दिन भर इधर-उधर भटकते रहते हैं। यात्री दुकानों से बोतल बंद पानी खरीदकर अपना हलक तर कर रहें हैं। पूरे स्टेशन पर दो वाटर कूलर हैं। उनमें भी गर्म पानी निकल रहा है।
यात्री को पानी पीने के लिए स्टेशन पर लगाई गई पानी की टोटियां या तो खराब है या उनमें पानी नही आता है। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर वाटर कूलर हैं। इसमें भी सादा पानी आ रहा है। जिससे यात्रियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा है। स्टेशन के बाहर लगा आरओ सिस्टम भी लंबे समय से खराब है। चोरों ने आरओ सिस्टम की टोटियां तक गायब कर दी है। वहीं, प्लेटफार्म एक पर लोकल कंपनी की पानी की बोतल बेंची जा रही है। यात्रियों को निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर बोतल खरीदना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर पीने के पानी का घोर अभाव है। साथ ही अन्य अव्यवस्थाएं भी स्टेशन पर मुंह बाए खड़ी है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।