बिजली का मीटर फटा, जलने से मां-बेटे घायल
Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में बिजली का मीटर फटने से घर में आग लग गई।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में बिजली का मीटर फटने से घर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर मां-बेटी झुलसकर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। मीटर कैसे फटा, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी धर्मेंद्र की 25 वर्षीय पत्नी माला और उसका आठ वर्षीय पुत्र आग की चपेट में आकर घायल हो गया। बताया गया है कि बुधवार की दोपहर अचानक बिजली का मीटर फट गया और आग लग गई। इसकी आग की चपेट में माला का हाथ जलकर घायल हो गई। पास में ही खड़ा उसका पुत्र 8 वर्षीय आकाश भी गंभीर रूप से झुलस गया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां आकाश की हालत गंभीर बताई गई है। घटना से मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मीटर कैसे फटा, इस संबंध में परिवार के लोग कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।