वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन माइवुड्स सोसाइटी में सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी है। कर्मचारी दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर हैं। बिल्डर प्रबंधन समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है, जिससे...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन माइवुड्स सोसाइटी में सफाईकर्मियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। कर्मचारी दो दिन से हड़ताल पर बैठे हैं। आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा दो महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया। इससे उन्हें घर चलाने में परेशानी आ रही है। साथ ही, उनका कहना है कि जब तक बिल्डर प्रबंधन उन्हें भुगतान नहीं करेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। बिना पैसे के बच्चों की फीस और घर का राशन लाने में कठिनाई हो रही है, लेकिन बिल्डर प्रबंधन इस बात को समझने के लिए तैयार नहीं है। वहीं, दूसरी ओर सोसाइटी में इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य कर्मचारी भी हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। वहीं, सुरक्षाकर्मियों को भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण वह भी हड़ताल कर सकते हैं। सोसाइटी में रहने वाले अनिल वर्मा ने बताया कि हर महीने समय से रखरखाव शुल्क का भुगतान किया जाता है, उसके बाद भी बिल्डर प्रबंधन द्वारा सफाईकर्मियों सहित अन्य कर्मचारियों को समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा। सुरक्षाकर्मियों के हड़ताल पर बैठने की भी सूचनाएं आ रही हैं, जिससे सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था खराब हो जाएगी। लोगों को अपने परिवार की चिंता सता रही है। सफाईकर्मियों के हड़ताल पर बैठने से सोसाइटी की साफ-सफाई की हालत खराब हो चुकी है। इस मुद्दे पर बिल्डर प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए अनु से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।