नामांकन में प्रगति न होने पर रुकेगा प्रधानाध्यापकों का वेतन
Badaun News - बदायूं में कक्षा आठ पास छात्रों का कक्षा नौ में नामांकन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 30 अप्रैल तक सभी 8th पास बच्चों का नामांकन पूरा करना है। डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई, जहां...

बदायूं, संवाददाता। नवीन शैक्षिक सत्र में कक्षा आठ पास कर चुके बच्चों का कक्षा नौ में नामांकन कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हर हाल में 30 अप्रैल तक कक्षा आठ पास शतप्रतिशत बच्चों का नौ में नामांकन कराया जाना है।
कक्षा आठ पास हुये बच्चों का कक्षा नौ में नामांकन कराने के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक करायी जा चुकी है। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नामांकन के लिए ब्लॉक बार नोडल बनाये गये हैं। ब्लॉकवार खंड शिक्षा अधिकारी और नोडल ब्लॉक में अभियान चलाएंगे, इसमें जूनियर के हेड भी सहयोग करेंगे। जूनियर के हेड के लिए एक रजिस्ट्री मेनटेन करने को कहा है। जिसमें उनके पास कक्षा आठ पास कर चुके बच्चे का पूरा ब्यौरा होगा। यह भी जूनियर के हेड को पता होगा कि कक्षा आठ पास कर चुका बच्चा कक्षा नौ में किस स्कूल में प्रवेश लेगा या फिर ले लिया है। रजिस्ट्रर का नाम ट्रांजीशन रजिस्ट्रर दिया गया है। कुल मिलाकर इनके द्वारा बच्चे की ट्रैकिंग की जाएगी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने कहा है कि हमारे से संबंधित कॉलेज के शिक्षकों द्वारा नामांकन कराने में रुचि न लेने पर अप्रैल माह का वेतन रोक दिया जायेगा, वहीं बेसिक के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके बीएसए के लिए लिखा जाएगा।
जागरूकता रैली निकाली जा रही
डीआईओएस के निर्देश के क्रम में जिले के सभी स्कूल, कॉलेज के प्रधानाचार्य और उनके स्टाफ द्वारा नामांकन कार्य समय से पूर्ण कराने का प्रयास किया जारी है। इसके लिए विद्यालय के बच्चों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है।
लापरवाही न बरतें
डीआईओएस ने कहा है कि आदेश के क्रम में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, अगर कहीं किसी भी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक को किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो मेरे कार्यालय में अवगत करायें, उस समस्या को दूर कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।