लोको पायलट लॉबी, रनिंग रूम हुए एयरकंडीशन
Agra News - आगरा रेल मंडल में लोको पायलटों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जैसे वातानुकूलित लॉबी, रिफ्रेशमेंट रूम, योग और कैंटीन। रेलवे सुरक्षा में सुधार के लिए फॉग सेफ्टी उपकरण और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम लागू...

लोको पायलटों को आगरा रेल मंडल में बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। सुविधाएं मिलने से लोको पायलट अपनी ड्यूटी को बेहतर ढंग से कर रहे हैं। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगरा मंडल में आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन व ईदगाह जंक्शन पर लोको पायलटों के लिए लॉबी और रनिंग रूम को वातानुकूलित किया गया है। डीआरएम ने बताया कि लोको पायलट को रिफ्रेशमेंट रूम, स्टेशन क्षेत्र में वाकिंग सुविधा, रनिंग रूम में कैंटीन की सुविधा, योग, अच्छा खानपान और गुणवत्तापूर्ण आराम की सुविधा प्रदान की गई है। कोहरे में सुरक्षा के लिए फॉग सेफ्टी उपकरण, कवच, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और इंप्रूव्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसी तकनीकों से रेलवे सेफ्टी बेहतर हुई है और इससे लोको पायलटो को भी काफी सुविधा मिली है। मालगाड़ी ट्रेन और पैसेंजर एवं मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन करने वाले लोको पायलटों के टॉयलेट ब्रेक और स्नेक्स के लिए व्यवस्था रहती है। पैसेंजर ट्रेनों पर कार्यरत कर्मचारी स्टेशन पर ट्रेन के खड़े रहने के दौरान ट्रेन के शौचालय का उपयोग करते हैं और इस समय का उपयोग नाश्ते के लिए भी करते हैं। स्टेशन के कर्मचारी लोको पायलटों को सदैव सहयोग देते हैं। लोको पायलटो को वॉकी टॉकी की सुविधा भी दी गई है, इसके द्वारा वह स्टेशन कर्मचारियों के संपर्क में रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।