नई बस्ती के खाली भवन में सामुदायिक भवन बनाने की मांग
हल्द्वानी, संवाददाता। वार्ड 23 नई बस्ती मे ताज मस्जिद के पीछे सामुदायिक भवन बनाने की

हल्द्वानी, संवाददाता। वार्ड 23 नई बस्ती में ताज मस्जिद के पीछे सामुदायिक भवन बनाने की मांग के लिए बुधवार को स्थानीय लोगों ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बताया कि बीस वर्ष पूर्व यहां बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाया गया था। वही दस साल से यहां बना भवन खाली पड़ा है। जिसमें कुछ लोगों ने सामान डाल कर अतिक्रमण किया है। बताया कि रखे गए सामान के खराब होने से गंदगी फैल रही है। जिससे महामारी का खतरा बना हुआ है। इसके समाधान के लिए भवन को कब्जे मे लेकर सामुदायिक भवन और पार्क बनाने की मांग की गई। इस मौके पर मेहबूब अली, रईस, मोहम्मद सलीम, शरीफ, मोहम्मद फैजान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।