पहलगाम के कुकृत्य का मिलेगा जवाब : विजय
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना करतूत बताया। उन्होंने कहा कि यह हमला देश की एकता और अस्मिता पर है। आतंकियों को जवाब देने का आश्वासन दिया। इस हमले में मारे गए...

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना करतूत करार दिया है। बुधवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहचान पूछकर गोली मारने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा। यह सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि सनातन की अस्मिता और भारत की एकता पर सीधा हमला है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के शांतिपूर्ण सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का मुगालता पालने वाले आतंकियों का मंसूबा कभी सफल नहीं होने वाला है। आतंक के खिलाफ भारत एकजुट है। ऐसे कायराना कुकृत्य करने वाले को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। आतंकियों की पहचान तथा इस हमले से जुड़े संगठन की संलिप्तता को भारत अपनी उच्च स्तरीय एजेंसी व सेना के सर्वोच्च अधिकारियों के सहयोग से ढूंढ़ने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए बिहार के होनहार आईबी अधिकारी मनीष रंजन के परिवार के साथ पूरा बिहार खड़ा है। पहलगाम की घटना को प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोड़कर देश लौटने का फैसला लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने बिना देरी के घटनास्थल का दौरा कर देश के नागरिकों की सुरक्षा और उनके संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।