Arnav Anand Gupta Achieves 213th Rank in UPSC Inspires Fenhara Village यूपीएससी परीक्षा में फेनहारा के लाल की सफलता पर जश्न का माहौल, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsArnav Anand Gupta Achieves 213th Rank in UPSC Inspires Fenhara Village

यूपीएससी परीक्षा में फेनहारा के लाल की सफलता पर जश्न का माहौल

फेनहारा,निसं।यूपीएससी परीक्षा में फेनहारा के लाल की सफलता से जश्न का माहौल है। कोदरिया अभी ग्राम निवासी अर्णव

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
यूपीएससी परीक्षा में फेनहारा के लाल की सफलता पर जश्न का माहौल

फेनहारा,निसं। यूपीएससी परीक्षा में फेनहारा के लाल की सफलता से जश्न का माहौल है। कोदरिया अभी ग्राम निवासी अर्णव आनंद गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में 213 वां रैंक लाकर फेनहारा सहित जिले वासियों को गौरवान्वित किया है। प्रखंड के कोदरिया अभी निवासी बैधनाथ प्रसाद गुप्ता उर्फ बैजू प्रसाद गुप्ता के छोटे पुत्र अर्णव आनंद हैं । उनके इस सफलता से ग्राम सहित इलाके में उत्साह व्याप्त है। उनके भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि अर्णव की प्रारंभिक शक्षिा सरकारी स्कूल से हुयी। माध्यमिक परीक्षा उन्होंने जवाहर नवोदय वद्यिालय पिपरा कोठी से किया। वहीं स्नातक की शक्षिा राजनीति शास्त्र विषय से उन्होंने 2023 में दल्लिी के हन्दिू कॉलेज से किया। उसके साथ ही यूपीएससी की तैयारी में लगे रहे। अर्णव ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त कर परिजनों के सपनों को साकार कर दिया है। अर्णव के पिता फिलहाल मोतिहारी के जानपुल के समीप रमना मुहल्ला में रहकर अपना कपड़े का कारोबार करते हैं। उनके बड़े पुत्र गुड्डू कुमार गुप्ता सेन्ट्रल बैंक मुजफ्फ़रपुर में कार्यरत हैं। वहीं मझोले पुत्र पिता के साथ उनके व्यवसाय में हाथ बटाते हैं। तृतीय पुत्र अर्णव ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त किया है। फेनहारा के कोदरिया ग्राम निवासी अर्णव के पड़ोसी उनके चचरे भाई दीपक गुप्ता ने बताया कि अर्णव आनंद गुप्ता की सफलता से ग्राम में जश्न का माहौल है। उन्होंने ग्राम मान सम्मान बढ़ाया है। घर आते ही ग्रामीणों द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। इधर स्थानीय वद्यिायक राणा रणधीर सिंह, प्रखड प्रमुख राधेश्याम सिंह, पूर्व मुखिया उदय प्रताप सिंह, अरविंद साह शक्षिक, राज कुमार साह, डाक बाबू मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, राणा रंजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व बुद्धजीवियों ने उन्हें बधाई दी है। अर्णव आनंद के पिता वैजू साह ने बताया कि वे लोग अर्णव के साथ शीघ्र ग्राम स्थित अपने आवास पर परिजन व ग्रामीणों के उत्साह में शरीक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।